MP news: सोनकच्छ में तेंदुए को पकड़कर ग्रामीण करते रहे दुलार, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के इकलेरा गांव में जब हड़कंप मच गया तब एक तेंदुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना दिन की बताई जा रही है जहां पर मवेशी रहा रहे हैं कुछ लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया। मौजूद लोगों ने अन्य लोगों को बुलाया व तेंदुए के पास जाने की कोशिश की। तेंदुवा बीमार लग रहा था, जिसके बाद ग्रामीण लोग उसके पास पहुंचे। ग्रामीण ने डरते हुए उसे हाथ लगाया तब भी तेंदुए ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी, तब जाकर गांव के लोग तेंदुए से मस्ती करते हुए उसके साथ सेल्फी लेने लगे, व उसे इधर से उधर घूमने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, फिलहाल बताया जा रहा है कि तेंदुए का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह शांत है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।