MP news: लाड़ली बहनाओं को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, कुछ ऐसी है योजना का फायदा उठाने की प्रक्रिया
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के एक गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलने के बारे में स्थिति साफ की, इसके साथ ही मंत्री सारंग ने भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर पलटवार किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सावन के महीने में लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को सावन के महीने में एक गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा, जिस पर कांग्रेस सवाल उठा रही थी, इसे शिगूफा करार दे रही थी, इसके जवाब में मंत्री विश्वास सारंग ने साफ किया कि जिन्होंने सिलेंडर खरीद लिया है, उनके अकाउंट में डिफरेंस की राशि पहुंच जाएगी, बाकियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
इसी तरह पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा जनआशीर्वाद यात्रा को बर्बाद यात्रा बताने पर मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब दिया और कहा कि उनसे इससे ज्यादा अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है, ऐसा काम कुछ अच्छा करने वाले लोग ही कर सकते हैं। अपने बयानों में मंत्री विश्वास सारंग कांग्रेस का एक सर्वे का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अपनी नीतियों के कारण कांग्रेस बहुसंख्यकों से दूर होती जा रही है, ये उस सर्वे में आया था।