Indore news: नकली किन्नर उठा ले गए पालतू विदेशी बिल्ली, नेक कम देने पर की हरकत
इंदौर के द्वारकापुरी थाना इलाके में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां बच्चा होने पर नेक के रूपये नही देने के चलते नकली किन्नर पालतू बिल्ली उठाकर ले गए। मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने आवेदन लिया है, पीड़ित परिवार ने वीडियो और फोटो पुलिस को सौंपे है, वहीं पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा करती नजर आ रही है।
मामला इंदौर के सूर्यदेव नगर का है। जहां पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बहन उज्जैन में रहती है। पिछले दिनों उसके यहां डिलेवरी हुई। बहन को पहले मुहुर्त के चलते वह इंदौर अपने घर लेकर आए। यहां सोमवार को किन्नर नेक मांगने उनके घर पहुंचे, जो करीब 21 हजार का नेक मांग रहे थे। उन्होंने ढाई हजार रूपये नेक दिया तो किन्नर उनकी इंग्लिश पालतू बिल्ली और रूपये लेकर फरार हो गए। उन्होंने यहां किन्नरों का वीडियो भी बनाया जो पुलिस को सौंपा है।
मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने आवेदन लिया है। इधर रूचिका का परिवार मंगलवार को फिर से थाने पहुंचा ओर मामले में कसे दर्ज करने की बात कही। नंदलाल पुरा में रहने वाले किन्नरों का कहना है कि लूट करने वाले नकली किन्नर है जो इस तरह की वारदाते सूनसान कॉलोनी में जाकर करते है। वहीं अब इस मामले के खुलासे के प्रयास में पुलिस जुटी है।