Indore: “जीवंत लोकतंत्र और हमारी भूमिका” विषय पर परिचर्चा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े ने रखी अपनी बात

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सियासी हलचल रफ्तार पकड़ रही है, जहां लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में “जीवंत लोकतंत्र और हमारी भूमिका” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई.
शहर के जाल सभागृह में लोकतंत्र बचाओ समिति की ओर से आयोजित की गई इस परिचर्चा के प्रमुख वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े एवं वरिष्ठ गांधीवादी विचारक अनिल त्रिवेदी रहे। दोनों ही वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. इस दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी, देवेंद्र सिंह यादव, पार्षद सीमा सोलंकी समेत कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सदस्य मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े ने कहा कि, लोकतंत्र की जो हत्या हुई है, उसे श्रद्धांजलि देने आया हूं.
इस दौरान अनिल त्रिवेदी और प्रवीण खारीवाल ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताने के साथ ही लोकतंत्र की जरूरत पर अपनी बात रखी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सियासी हलचल रफ्तार पकड़ रही है, जहां लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में “जीवंत लोकतंत्र और हमारी भूमिका” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई.