Bhopal: नाबालिग से वोट डलवाने वाले BJP नेता पर FIR, Video Viral
राजधानी भोपाल में तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुआ है, जहां मतदान के दौरान जिला पंचायत सदस्य के द्वारा नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और फिर उसका वीडियो बनाकर शेयर करने का मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मामले पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर अपने बेटे से वोट डलवाया था। इस मामले में कलेक्टर भोपाल ने एसडीएम बैरसिया को जांच सौंपी थी। जांच के बाद जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर बैरसिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इतना ही नहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच कर दिया गया है।