एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में NOTA के बाद अब ऑटो रिक्शा पर लगे ये पोस्टर?

सियासत के गढ़ इंदौर में नोटा को लेकर ऑटो पॉलिटिक्स चलती नजर आ रही है, जहां कांग्रेस की ओर से ऑटो पर नोटा समर्थित पोस्टर चिपकाने के बाद अब बीजेपी समर्थिक ऑटो रिक्शा चालक संघ की ओर से ऑटो रिक्शाओं पर मतदान जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखकर पोस्टर चिपकाए गए हैं।
इतना ही नहीं भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ की ओर से ऑटो रिक्शाओं पर मतदान जागरूकता को पोस्टर चिपकाने के साथ ही 13 मई को मतदान करने की शपथ भी ऑटो रिक्शा चालकों को दिलवाई गई है। वहीं अब शहर में लगातार तेज हो रही ऑटो रिक्शा पॉलिटिक्स के चलते सियासत का अलग रंग देखने मिल रहा है।