Ujjain में दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उज्जैन में कंप्यूटर बाबा की गो माता बचाओ यात्रा का समापन हुआ। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा ED, IT और CBI सरकार के हथियार है,इनके जरिए कई प्रदेशों की सरकार गिराई गई।
महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा द्वारा 26 सितंबर 2023 से चित्रकूट से गो माता बचाओ यात्रा निकाली गई, जिसका समापन उज्जैन में हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने पहले मां शिप्रा का पूजन-अर्चन कर उन्हें चुनरी ओढ़ाई और उसके बाद केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के ऐसे राजनीतिक हथियार हैं जिससे इन्होंने अनेक सरकारें गिरा दीं। जनता प्रदेशों में सरकारों को चुनती है और ईडी, आईटी और सीबीआई झूठ कैसे बनाते हैं जिससे अनेक प्रदेशों मे सरकार गिरा दी जाती हैं।
पूर्व सीएम ने पीएफआई पर की जा रही छापमार कार्रवाई पर कहा कि पीएफआई पर कोई आरोप है तो छापे से हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन देखने में आ रहा है कि जहां भी छापा मारा जाता है 97% मामले झूठ ही पाए जाते हैं।
गौरतलब है कि पहले भी दिग्विजय सिंह एमपी के कांग्रेस नेताओ पर ईडी , आईटी के छापेमारी की आशंका जता चुके है, लिहाजा वे लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है।