Digvijay Singh ने BJP पर लगाया आरोप, बोले- नूह की तरह मध्यप्रदेश में भी दंगा कराने की तैयारी
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2023/08/FB_IMG_1692195107249-780x470.jpg)
मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के जुबानी तीर भी चलने लगे है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देकर प्रदेश का सियासी पारा गरमा दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। दिग्विजय ने कहा कि- नूह की तरह मध्यप्रदेश में भी बीजेपी की दंगा कराने की तैयारी है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, जिस तरह हरियाणा में सरकार ने दंगे कराए, वैसे ही एमपी में भी बीजेपी दंगे कराने चाहती है। अल्पसंख्यक समुदाय पर जिस तरीके से अन्याय, अत्याचार सरकार ने किया है वैसा मैंने अपने जीवन में नहीं देखा है। मुझे जानकारी मिल रही है दंगे कराने की योजना बन रही है। जैसे नूह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था, उस तरह के दंगे कराने की योजना है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी समझती है आज हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है।