एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM Shivraj ने भेंरूदा को दी करोड़ों की सौगात, राम-लक्ष्मण सेतु का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भेंरुदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिलाई एवं छीपानेर पहुंचे, जहां 145 करोड़ से 89 लाख 47 से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया, जहां भेंरूदा विधानसभा में सीएम शिवराज ने अलग-अलग परियोजना के लिए क्षेत्र की जनता को करोड़ो की सौगात दी।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भेंरुदा विधानसभा के छिपानेर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 130 करोड़ 55 लाख 83 हजार से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया. वहीं छिपानेर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को को भी आड़े हाथ लिया. बता दें कि मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान किसानों से एक हफ्ते के अंदर सभी किसानों का भुगतान करने का भी वादा किया.