एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Diwali पर जमकर हुई खरीददारी, इंदौर के बर्तन बाजार में हुई शानदार सजावट
दिवाली का हर्षोल्लास देखने मिल रहा है, जहां बाजारों में भी लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ रही है तो वहीं दीपावली पर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अच्छा खासा व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है। दीवाली पर प्रमुख तौर से बर्तन खरीदने का महत्व है। यही कारण है कि, लोग बर्तन बाजार पहुंचकर खरीददारी करते नजर आ रहे हैं।
व्यापारियों की मानें तो धनतेरस का पर्व हर साल अच्छा खासा व्यापार देकर जाता है। यही कारण है कि, अबकी बार भी व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छा खासा व्यापार होने की संभावना है। धनतेरस पर प्रमुख तौर से बर्तन और सोना चांदी के आभूषण खरीदने का महत्व है।