एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Dhanteras 2023 पर बरसा धन, प्रदेश के एकमात्र मंदिर में हुआ धनवंतरी पूजन

धनतेरस पर आरोग्य के देव धनवन्तरि के पूजन का खास महत्व है। प्रदेश में एकमात्र और देश के प्रमुख धर्मस्थलों में शामिल धनवन्तरि मंदिर इंदौर के आड़ा बाजार में स्थित है। 182 साल पुराने इस मंदिर में अच्छे स्वास्थ्य की कामना लेकर देशभर से भक्त पहुंचते हैं। धनतेरस पर आयुर्वेदिक सहित सभी पैथी के डॉक्टर दवाइयां मंदिर में लाकर उन्हें सिद्ध कराते हैं।

होलकर स्टेट के राज्यवैद्य दिवंगत लक्ष्मीनारायरण त्रिवेदी ने इस मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर में करीब तीन फीट की भगवान धनवन्तरि की प्रतिमा है। इसके लिए खासतौर से जयपुर से पत्थर बुलाया गया था। धनतेरस पर सुबह साढ़े 9 बजे धनवन्तरि की प्रतिमा का जड़ी-बूटी से अभिषेक और पूजन किया गया। इस उपलक्ष्य के लिए मंदिर में खास सज्जा की गई है।

देश के 9 प्रमुख धन्वंतरि मंदिरों में इंदौर का भी नाम है। इसके अतिरिक्त 9 अन्य प्रमुख मंदिर दक्षिण भारत में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button