Diwali के बाद मुहूर्त में खुली आलू-प्याज मंडी, व्यापारियों ने दी एक- दूसरों को बधाई
दीपावली के दौरान तीन दिन मंडी बंद होने के बाद बुधवार को मुहूर्त के सौदे के साथ आलू प्याज मंडी की शुरुआत हुई, व्यापारियों ने एक दूसरे को दीप पर्व की बधाई देने के साथ मंडी में आए किसान भाइयों का स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की । मुहूर्त के अवसर पर पिछले वर्षों की तुलना में आवक कम रही।
यह नजारा है इंदौर की चोइथराम मंडी के आलू प्याज सेक्टर का जहां दीपावली के तीन दिन के अवकाश के बाद बुधवार को मुहूर्त के सौदों के साथ मंडी की शुरुआत हुई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंडी में किसान भाइयों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था, व्यापारियों ने भी एक दूसरे को दीप पर्व की बधाई देते हुए मंडी प्रांगण में जमकर आतिशबाजी की, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार इको फ्रेंडली आतिशबजी की गई जिसमे धुआं नही था।
मंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग और उनकी टीम ने पूरे मंडी प्रांगण का चक्कर लगाते हुए सभी व्यापारी और किसानों को शुभकामनाएं दी । अध्यक्ष के अनुसार इस वर्ष अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार मुहूर्त सौदे के दिन आवक सामान्य रही है लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है की आने वाले दिनों में व्यापार अच्छा होगा।