एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore में कुत्तों का आतंक, कार्रवाई के लिए महापौर को आदेश का इंतजार

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता चला जा रहा है, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों में आवारा कुत्ते बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी को अपना शिकार बना रहे हैं.

उधर, जिस तरह राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, वैसी ही कार्रवाई का इंतजार अब इंदौर की जनता को है, जहां अब कार्रवाई को लेकर इंदौर नगर निगम तैयार नजर आ रहा है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई संकेत दिए हैं. साथ ही उन्होंने कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार होने की बात कही है.

इंदौर शहर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं, जहां इसे लेकर अब शहर में हाहाकार की स्थिति बनती नजर आ रही है. इधर, पीड़ित जब नगर निगम में कुत्तों को लेकर शिकायत करते हैं, तो उन्हें निराशा हाथ लगती है, जहां नगर निगम कुत्तों को पकड़ना तो दूर अब नसबंदी से भी बचता नजर आ रहा है. निगम के एप 311 पर शिकायत करने पर शिकायत स्वत: खत्म हो रही हैं, जहां निगम की ओर से एक मैसेज भेज इति श्री कर ली जा रही है. राजधानी भोपाल में कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए नगर निगम एक्टिव हो चुका है, तो वहीं अब इंदौर में नगर निगम इसे लेकर कब तक एक्टिव होगा इसका आमजन को इंतजार है.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के चलते कई सारी कार्रवाई रुकी हुई है, उसमें रिव्यू पीटीशन फाईल की है, जिसकी सुनवाई लगातार जारी है. उस सुनवाई में अगर आदेश और निर्देश हमारे पक्ष के आते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. डॉग बाइट ना हो इसके लिए रेबिज मुक्त जोन बनाने की तरफ आने बढ़ेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button