Indore बनेगा सोलर सिटी, जनप्रतिनिधियों की बैठक में बना प्लान

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब जल्द ही सोलर सिटी बनने की ओर आगे बढ़ रहा है, जहां इसे लेकर शहर के जनप्रतिनिधियों की ओर से खास पहल शुरू की गई है. वहीं जनप्रतिनिधियों की बैठक में दो महीने में पच्चीस हजार सोलर प्लांट शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगाने का फैसला लिया गया है.
स्मार्ट सिटी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया, जीतू यादव समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, इंदौर जल्द से जल्द सोलर सिटी बने इसका प्लान तैयार है, उस प्लान को सभी जनप्रतिनिधियों के बीच लाया गया है. जनप्रतिनिधियों ने प्लान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है.