Rewa दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव, अधिकारियों को दिया अल्टिमेटम
प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव रीवा दौरे पर आए, जहां उन्होंने रोड शो में शामिल होकर दम दिखाया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अल्टिमेटम दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को रीवा में कहा कि, भाजपा में पद का महत्व नहीं है। रीवा में विकास नहीं रुकेगा। प्रदेश में कोई योजना बंद नहीं होगी। कांग्रेस के कुछ नेताओं का पेट दुख रहा है कि अयोध्या में मंदिर बना चाहिए। इन्हें कोई छोड़ने वाला है क्या? हमने तारीख भी बता दी। अब वे दूसरा मुद्दा खड़ा करने की तैयारी में हैं। कांग्रेस ने केवल राजनीति की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, विकास के सभी काम होंगे। अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव रीवा दौरे पर आए, जहां उन्होंने रोड शो में शामिल होकर दम दिखाया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अल्टिमेटम दिया है.