Loksabha Election 2024 की तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजधानी भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई, जहां इस प्रेस वार्ता में बताया गया की, मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरु हो गया है। 6 से 12 जनवरी तक बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.13 व 14 जनवरी को घर घर जाकर बीएलओ सम्पर्क करेगें. देखिए ये खास रिपोर्ट।
राजन ने बताया की, 18 वर्ष की आयु पुरी कर चुके युवा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 जुलाई, 1 अक्तूबर को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं. उन्हें फिर से आवेदन करने की जरुरत नहीं होगी, जब वे 18 साल के हो जायेगे तब उनका नाम मतदाता सूची में जुड़े जायेगा. हर जिला मुख्यालय में मान्यता प्राप्त दलों के राजनीतिक दलो में प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. उन्हें विधानसभावार मतदाताओं की सूची उपलब्ध करवाई गई है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न विषयों से जुड़ी जानकारी दी गई।