Ujjain दक्षिण से डॉ.मोहन यादव बने BJP प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपने 57 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी, जहां भाजपा ने तीसरी बार उज्जैन दक्षिण विधानसभा से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को मौका दिया, जहां कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर मोहन यादव ने भी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी।
प्रदेश में आचार संहिता लगते ही भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा पर 57 सीटो के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया,जहां चौथी सूची में उज्जैन दक्षिण विधानसभा से तीसरी बार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को मौका दिया गया, जिसके बाद से ही उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, तो वहीं उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर फतह करने के लिए डॉक्टर मोहन यादव ने भी अपनी कमर कस ली है।
बता दें कि डॉ. मोहन यादव को भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार मौका दिया है। इसके पहले वो 2013 विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद विधायक बने थे, जबकि साल 2018 में हुए चुनाव में विजयी होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री बनाए गए।