Harda से कमल पटेल को BJP ने बनाया प्रत्याशी, विधानसभा सीटों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब शंखनाथ हो चुका है, जहां भाजपा ने अपने भारी भरकम मंत्रियों पर भरोसा जताकर उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारा, जहां हरदा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री कमल पटेल को भाजपा ने एक बार फिर मौका दिया, जिसपर उन्होंने मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी और 200 विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कृषि मंत्री कमल पटेल पर अपना विश्वास जताया, और हरदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने उन्हें जीत का सिक्सर लगाने के लिए चुनाव मैदान में उतार दिया, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी और कहां की प्रदेश में भाजपा 200 सीटों पर विजय हो रही है, वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के जमानत जब्त होने की भी बात कही।
बता दें कि 1990 में जब बद्रीनारायण अग्रवाल विधायक थे, उनके बाद से ही कमल पटेल इस सीट से विधानसभा में पहुंचे वह पांच बार हरदा निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए हैं ,जहां पार्टी ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया।