एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: अब आंखों में हो रही अजीब तरह की बीमारी, अस्पतालों में लगी मरीजों की कतार
इन दिनों प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले लिया, मौसम बदलाव के कारण आंखों के मरीजों की संख्या में भी अचानक वृद्धि हुई, जहां शासकीय चिकित्सालय में सुबह से ही लगभग 40 से 50 मरीजों की लाइन लग गई है। उधर, चिकित्सकों ने भी लगातार बढ़ते आंख के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है।
इन दिनों प्रदेश में बरसात का मौसम चल रहा है, लेकिन कभी गर्मी और बरसात के कारण मौसम में भी लगातार परिवर्तन हो रहा है। इसी कारण से आंखों संबंधी बीमारियां बहुत अधिक मात्रा बढ़ रही है , जहां विदिशा जिले के चिकित्सालय में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं हर दिन के साथ मौसम में हो रहे, परिवर्तन के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, और आंखों में जलन दर्द महसूस हो रहा है।