एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक साथ इतने नोट देख उड़े होश
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नकली नोट छापने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकारी रिकॉर्ड में मर चुका व्यक्ति भारतीय रुपए छाप रहा था। आरोपी एक से डेढ़ साल से नकली नोट छाप रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आरोपी अब तक 20 से 30 लाख के नोट मार्केट में खपा चुके हैं। एक फ्लैट से 4 प्रिंटर, नोट छापने के लिए प्रयुक्त कागज और छापने के बाद नोट चेक करने की मशीन पुलिस ने बरामद की है। आरोपी नोट छापने के लिए बाजार में उपलब्ध स्टांप पेपर और बॉन्ड पेपर का उपयोग करते थे। 1 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट भी पुलिस ने फ्लैट से बरामद किए।पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।