Bhopal news: दस दिवसीय गणेश उत्सव का उत्साह, BJP कार्यालय में हुआ गणेश विसर्जन
प्रदेशभर में दस दिवसीय गणेश उत्सव का उत्साह देखने मिला, जहां अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी है. इस बीच राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पर गणेश विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गणेश विसर्जन से पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों ने बप्पा का पूजन-अर्चन किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, भगवान गणेश से प्रार्थना की हैं उनका आशीर्वाद मिलता रहा हैं, आगे भी मिलता रहे. पार्टी कार्यालय में वे विराजे हैं. अगले बरस उनको जल्दी आने का कहा है. सनातन संस्कृति का प्रतीक हैं गणेश जी.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 1 तारीख को अमित शाह आ रहे. वे निरंतर यहा आते रहे हैं. वरिष्ठ नेता हैं पार्टी को चुनावों में उनका मार्गदर्शन मिलता रहता हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेशभर में दस दिवसीय गणेश उत्सव का उत्साह देखने मिला, जहां अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी है. इस बीच राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पर गणेश विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया.