Indore news: पीथमपुर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, नेट्रेक्स का किया निरीक्षण
औद्योगिक क्षेत्र और एशिया के सबसे बड़े नेट्रेक्स नेशनल आटोमोटिव टेस्ट ट्रैक पर केंद्रीय मंत्री, महेंद्र नाथ पाण्डेय पहुंचे और नेट्रैक्स नेशनल ऑटोमेटिक टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण किया। वहीं नेट्रेक्स अनुभव केंद्र हिंदी पुस्तकालय का निरीक्षण करने के साथ ही हाई स्पीड ट्रेक पर हाई स्पीड विशेष ड्राइव ए डी ए एस डायनामिक ट्रेक पर लाइव परीक्षण किया।
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय वाहन डायनामिक प्रयोग शाला विद्युत वाहन परीक्षण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री के निर्देश पर दिल्ली मुख्यालय और फाईलो से उठकर फील्ड पर जाकर देखने के निर्देश मिले है, उन्हीं के निर्देश के बाद मैं यहां पहुंचा हुं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो औद्योगिक क्षेत्र और एशिया के सबसे बड़े नेट्रेक्स नेशनल आटोमोटिव टेस्ट ट्रैक पर केंद्रीय मंत्री, महेंद्र नाथ पाण्डेय पहुंचे और नेट्रैक्स नेशनल ऑटोमेटिक टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण किया। वहीं नेट्रेक्स अनुभव केंद्र हिंदी पुस्तकालय का निरीक्षण करने के साथ ही हाई स्पीड ट्रेक पर हाई स्पीड विशेष ड्राइव ए.डी.ए.एस डायनामिक ट्रेक पर लाइव परीक्षण किया।