MIC मेंबर मनीष शर्मा मामा को मिली धमकी, राशन माफिया की शिकायत दर्ज
अपने कर्मठ अंदाज से जनता का दिल जीतने वाले एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा मुसीबत में पड़ गए हैं, जहां मामा को राशन माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत पार्षद द्वारा संयोगिता गंज थाने में की गई है.
दरसअल, वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद और एमआईसी मेम्बर मनीष शर्मा द्वारा पिछले दिनों राशन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए कई सौ किलो राशन जब्ती की कार्रवाई की थी, जिससे नाराज होकर राशन माफियाओं द्वारा अननोन नम्बर से लगातार पार्षद को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी शिकायत पार्षद द्वारा संयोगितागंज थाने में कई गई है, जहां पुलिस द्वारा फोन नम्बर की जांच करने बाद धमकी देने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने कर्मठ अंदाज से जनता का दिल जीतने वाले एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा मुसीबत में पड़ गए हैं, जहां मामा को राशन माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत पार्षद द्वारा संयोगितागंज थाने में की गई है.