Harda से इंदौर लाए गए घायल, MY अस्पताल में इलाज जारी
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से भीषण विस्फोट हुआ है, जहां इस घटनाक्रम में कई लोग मारे गए, तो वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को हरदा से इंदौर इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां इंदौर के MY अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य विभाग की टीम घायलों को लेकर इंदौर पहुंची।
इंदौर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए MY अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है। हरदा जिले से घायलों को इंदौर और भोपाल इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां दोनों ही जिलों में घायलों का इलाज किया जाएगा। घायलों को हरदा से इंदौर लेकर आई एंबुलेंस के सहायक ने बताया कि, जिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए हैं। उन पर दीवार गिर गई है। घायल का घर पटाखा फैक्ट्री के पास ही था। यही कारण रहा कि, ब्लास्ट होते ही दीवार घायल पर गिर गई। हरदा से इंदौर और भोपाल इलाज के लिए घायलों को भेजा जा रहा है, जहां और भी घायल इलाज के लिए इंदौर आ रहे हैं।
एमवाय अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि, हरदा से घायल मरीज इंदौर आए हैं, जहां सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, हरदा से 4 घायल मरीज इलाज के लिए इंदौर आए हैं, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है, जैसे-जैसे मरीज इंदौर आएंगे, वैसे-वैसे जानकारी दी जाएगी। मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि, हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से भीषण विस्फोट हुआ है, जहां इस घटनाक्रम में कई लोग मारे गए, तो वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को हरदा से इंदौर इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां इंदौर के MY अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।