Harda पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, घायलों का हाल जाना

हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गया, जहां फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल, हरदा पहुंचकर घायलों से मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने चिकित्सकों एवं संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि, लगातार मलवा हटाने का काम चल रहा है, मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है.
बता दें की, हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गया, जहां फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। इस हादसे में अब तक कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है।