एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में भारी बारिश, अलर्ट पर जिला प्रशासन, कलेक्टर कर रहे लगातार मॉनिटरिंग
इंदौर में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी एस डी एम, राजस्व सहित नगर निगम और अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर सभी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जोनल अधिकारियों को भी जेसीबी अन्य सहायक उपकरणो के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। होमगार्ड और सिविल डिफेंस के दल को भी पूरे उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।