एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Mhow में बारिश से बिगड़े हालात, पानी में फंसी कार, उफान पर चोरल नदी
इंदौर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जहां लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इंदौर के पास महू में शनिवार की सुबह भारी बारिश के बीच एक कर पानी में फंस गई, जहां कार को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकल गया। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक भाटखेड़ी में पुलिया पर दो व्यक्ति कार से ऐसी स्थिति देखने के बाद भी आगे बढ़े, और उनकी गाड़ी फंस गई। ग्रामीण लोगों की मदद से कार सवार को निकाल लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
महू में पिछले कुछ घंटे से लगातार भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है, जिसके चलते हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। महू में चोरल नदी भी उफान पर नजर आ रही है।