Indore में फाग उत्सव का आगाज, BJP महिला मोर्चा ने खेली होली
होली का त्योहार नजदिक है, ऐसे में अब फाग उत्सव का उत्साह देखने मिल रहा है. धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में बीजेपी महिला मोर्चा ने फाग उत्सव मनाया, जहां ताई यानि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी भी रंगों के त्योहार पर रंगों में सराबोर नजर आए.
गांधी हॉल में आयोजित हुए फाग उत्सव में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलजा मिश्रा समेत तमाम महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं.
इंदौर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने सभी को होली के रंग बिरंगे त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.
महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने बताया कि, होली से पहले आयोजित हुए फाग उत्सव में सभी ने आनंद से पर्व का उत्साह मनाया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो होली का त्योहार नजदिक है, ऐसे में अब फाग उत्सव का उत्साह देखने मिल रहा है. धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में बीजेपी महिला मोर्चा ने फाग उत्सव मनाया.