MP में होगी I.N.D.I.A. अलाइंस की चौथी बैठक, तैयारी में जुटा विपक्ष
सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेपलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) की चौथी बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो सकती है। इंडिया गठबंधन भोपाल में बैठक करने पर मंथन कर रहा है। दरअसल, इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्यों के बहाने इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारी में है। संसद के विशेष सत्र के बाद बैठक करने पर मंथन किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में लोकसभा की सीट बंटवारे पर मंथन हो सकता है। वहीं इस बैठक के बाद संयुक्त रैली करने की भी तैयारी है। आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई में संपन्न हुई गठबंधन की बैठक में अगली मीटिंग के आयोजन के विकल्प पर चर्चा हुई। भोपाल में बैठक करने को लेकर व्यापक सहमति बनी। फिलहाल किसी तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।