I.N.D.I.A गठबंधन और सनातन धर्म पर सियासत, कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर साधा निशाना

इन दिनों देश में विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासत का सिलसिला जारी है, जहां इस बीच अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है।
इन दिनों देश में विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चल रही सियासत पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी जोरदार निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, वहां पर सभी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, सभी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, तो कैसे जुड़ सकते हैं।
इसी के साथ सनातन धर्म को लेकर जारी सियासत को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, जो सनातन धर्म को समाप्त करने आए, वह खुद समाप्त हो गए, पर सनातन धर्म कभी समाप्त नहीं हुआ।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इन दिनों देश में विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासत का सिलसिला जारी है, जहां इस बीच अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है।