MP news: राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का निराला अंदाज, पान की दुकान पर पहुंचकर युवाओं से पूछा हाल
इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जहां राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने अलीराजपुर जिले में मोर्चा संभाल रखा है, लेकिन इस बीच राज्यसभा सांसद सोलंकी का एक अनूठा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां अब लोग सांसद जी के इस अंदाज को देख उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
दरअसल, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा लेकर अलीराजपुर जिला पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी रात्रि भोजन के बाद अचानक अलीराजपुर नगर की सड़कों पर निकल पड़े, और बस स्टेशन के पास पान की दुकान पर खड़े लोगों से बातचीत करने लगे, वहीं अब उनका यह निराला अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पान की दुकान पर पहुंचकर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कुछ बहुत देर तक युवाओं से रोजगार, व्यापार, पढ़ाई की बात की, उसके बाद मोबाइल पर गूगल सर्च कर अपने बारे में विस्तृत जानकारी दी, जहां सांसद का सरल स्वभाव देखकर हर कोई दंग रह गया.
बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का यहां अनूठा अंदाज पहली बार नहीं देखने मिला, बल्कि सांसद को जब भी समय मिलता है, इसी सरल स्वभाव के साथ जनता के बीच पहुंचते हैं.