एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में इंडिया ने जीता क्रिकेट का महामुकाबला, सिंधिया ने देखा मैच
खेलों की नगरी कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिला, जहां इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय क्रिकेट का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है। हर बार की तरह अबकी बार भी इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में हाउसफुल नजर आया है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुआ क्रिकेट मैच देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे थे, जहां सिंधिया के साथ उनके सुपुत्र में महाआर्यमन सिंधिया भी नजर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक होलकर स्टेडियम में होने वाला अब तक का यह सातवां मैच था।