Indore news: सितंबर में होगा IND vs AUS के बीच वनडे क्रिकेट मैच, मिले ये संकेत

इंदौर के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, जहां सितंबर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का एक मैच इंदौर में होने की संभावना भी जताई जा रही है, वहीं इसके लिए जैसे ही बीसीसीआई से इशारा मिलेगा, वैसे ही एमपीसीए मैच को लेकर तैयारियां शुरू करेगा।
खेल की नगरी इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट फीवर चढ़ने की तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में होने वाली वनडे सीरीज का एक मैच इंदौर में भी होने की संभावना है। वहीं इस क्रिकेट मैच के लिए फिलहाल तो बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी एमपीसीए के पास नहीं आई है, लेकिन यदी इंदौर को क्रिकेट मैच मिलता है तो एमपीसीए की तैयारियां पूरी हैं।
सितंबर में होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच की क्रिकेट सीरीज का एक मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेले जाने की संभावना है। साथ ही जनवरी 2024 में भी अफगानिस्तान के साथ भारत का एक टी20 क्रिकेट मैच इंदौर में होने की संभावना जताई जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में होने वाली क्रिकेट सीरीज का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा।