MLA गोलू शुक्ला हुए गुस्सा, जोनल अधिकारी की शिकायत लेकर महापौर के पास पहुंचे
इंदौर नगर निगम के जोनल ऑफिसर द्वारा अभद्रता करने पर विधायक गोलू शुक्ला को गुस्सा आ गया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से जोनल अधिकारी की शिकायत करने पहुंचे विधायक शुक्ला ने मीडिया से कहा कि हम तो खुद सक्षम है, सबको ठीक करने के लिए।
अक्सर शांत और सहज दिखने वाले इंदौर 3 नंबर से विधायक गोलू शुक्ला को तब गुस्सा आ गया जब उनसे नगर निगम के जोनल ऑफिसर ने मिस बिहेव किया। दरअसल जानकारी के अनुसार इंदौर-3 के बीजेपी विधायक शुक्ला ने किसी काम की जानकारी को लेकर जोनल अधिकारी नदीम खान को फोन किया था। दावा किया गया है कि खान ने उन्हें जानकारी देने से मना कर दिया। यह भी कहा कि आप मुझसे जानकारी लेने की पात्र नहीं है। इसी से विधायक नाराज हुए। मामले की शिकायत लेकर गोलू शुक्ला महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास पहुंचे। जिस लेकर महापौर भार्गव ने कड़ी कार्रीवाई के निर्देश दिए है।
वही विधायक गोलू शुक्ला ने इस संबंध में की गई शिकायत को लेकर मीडिया से कहा कि हमने किसी की शिकायत नहीं की है। हम खुद ही सक्षम हैं सबको ठीक करने के लिए..। हम तो क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में महापौर से मिलने पहुंचे। कुल मिलाकर विधायक गोलू शुक्ला के गुस्से के बाद जोनल अधिकारी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।