Indore आए BJP के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Bhupendra Yadav on Indore tour Madhya Pradesh News
मिशन 2023 के लिए बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां केंद्रीय नेतृत्व ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं अब नई जिम्मेदारी संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सियासत के गढ़ इंदौर आए हैं, जहां वे जी20 की बैठक में शामिल होने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही भूपेंद्र यादव, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करेंगे, और बीजेपी कार्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 9 जुलाई को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव 8 जुलाई को रात्रि 10.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव 9 जुलाई को प्रातः 9 बजे होटल मैरियट के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। प्रातः 10.15 बजे छप्पन दुकान पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11 बजे सेरेटन ग्रांड पैलेस में होने वाली जी-20 की बैठक स्थल निरीक्षण करेंगे। श्री यादव दोपहर 12 बजे आईआईएम इंदौर में छात्र छात्राओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर 2.15 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यादव शाम 5.15 बजे इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे।
Bhupendra yadav on Indore tour, Madhya Pradesh news, Indore news, BJP Madhya Pradesh, इंदौर न्यूज, मध्यप्रदेश न्यूज
Indore
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh news
Bjp
Bjp mp
इंदौर