Indore news: टीकाकरण के लिये चलेगा विशेष अभियान, बस्तियों और निर्माण स्थलों पर बच्चों को लगेंगे टीके

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। टीकाकरण करने का कार्य अभियान चलाकर करें। इसके लिये विशेष वाहन तैयार करें। इन वाहनों के माध्यम से बस्तियों और निर्माण स्थलों आदि क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों का सघन रूप से टीकाकरण करें।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समयसीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने टीकाकरण के लिये चलाये जा रहे दस्तक अभियान, सीएम हेल्पलाईन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण आदि की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रकरण स्वीकृत करने में देरी नहीं करें। कोई भी प्रकरण बेवजह लंबित नहीं रखें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जरूरतमंदों को सहायता तुरंत स्वीकृत और वितरित हो। उन्होंने संबल योजन के तहत ई-केवायसी और अपील के प्रकरणों को तुरंत निराकृत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे प्रति सप्ताह संबल योजना के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा अपने स्तर पर करें।
उन्होंने मलेरिया तथा डेंगू के रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मलेरिया तथा डेंगू के मरीज मिलने पर संबंधित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि लार्वा मिलने पर तुरंत नष्टीकरण की कार्यवाही हो। आम नागरिकों को जागरूक किया जाये कि वे अपने घरों तथा आसपास में जल जमाव नहीं होने दें। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों में भी इस संबंध में साफ-सफाई पर ध्यान दें। अगर कहीं व्यर्थ का पानी जमा है तो उसे निकालें।