एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: ‘हर घर तिरंगा अभियान’, MLA आकाश विजयवर्गीय ने ऑटो चालकों को वितरित किया झंडा
इंदौर में विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने चिमन बाग मैदान में इंदौर शहर के लगभग 800 ऑटो चालकों को तिरंगा झंडा वितरित किया और झंडा लहराकर रैली के रूप में सभी ऑटो को रवानगी दी।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि, ऑटो इंदौर के गली-गली में जाते हैं और यह इंदौर शहर की शान है।
मेरे पूज्य पिताजी माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय की इच्छा थी कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर शहर के सभी ऑटो पर तिरंगा लगाया जाए।
इस कार्य के लिए हमने इंदौर ऑटो यूनियंस के लोगों से संपर्क किया और आज यहां भगवा यूनियन एवं अन्य यूनियन के माध्यम से सभी ऑटो चालकों को हमने तिरंगा वितरित किया। यह तिरंगा 3 दिनों तक सभी ऑटो पर लगा रहेगा। इस दौरान विधायक विजयवर्गीय ने सभी के आग्रह पर ऑटो रिक्शा भी चलाया।