Indore आए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, BJP कार्यकर्ताओं के साथ बनाई रणनीति
सियासत के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे, यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली। उन्होंने भाजपा के मिशन 29 को लेकर अपनी रणनीति साझा की।
इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा ऐसे में भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इंदौर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति तैयार की इस दौरान उन्होंने भाजपा के मिशन 8 लाख वोट से जीतने के लिए नेताओं को जीत का मूल मंत्र दिया।
इंदौर पहुंचे डिप्टी देवड़ा ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा कर उन्होंने भाजपा के 400 सीट पर जीत दर्ज करने की बात कही।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस कितनी ही यात्रा निकालने मतदाताओं का कांग्रेस के प्रति मोह भंग हो गया है। कांग्रेस को कोई वोट नहीं देंगे।
कुल मिलाकर देखा जाए तो लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल शुरू हो गया है। उसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इंदौर पहुंचे थे।