Jailer ने थिएटर्स में मचाया धमाल, अब OTT पर रिलीज होगी फिल्म, जानिए कब और कहां मिलेगी फिल्म
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ दुनियाभर में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब रजनीकांत की ब्लॉबस्टर फिल्म ‘जेलर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने के लिए तैयार है. अब आप आराम से घर बैठे-बैठे इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.आज शनिवार को फिल्म के मेकर्स ने ‘जेलर’ के ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है. प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में बताया गया है कि 7 सितबंर को रजनीकांत की ‘जेलर’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.10 अगस्त को रिलीज हुए ‘जेलर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक करीब 600 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं ‘जेलर’ के जरिए रजनीकांत ने पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ऐसे में अपने चहेते स्टार के लिए फैंस का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है.