एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Khandwa से हुआ BJP की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने दिखाई हरी झंड़ी

MP में विधानसभा चुनाव की हचलच तेज है, जहां बीजेपी की पांचवीं और आखिरी जन आशीर्वाद यात्रा खंडवा से रवाना हुई. केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी की पांचवीं यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेता और पदाधिकारी यात्रा के शुभारंभ समारोह में मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी सुबह 11.40 बजे नागचूनहवाई पट्टी पर पहुंचे. यहां से वे श्री दादाजी दरबार गए, जहां उन्होंने दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ नजर आ रही थी. वहीं इसके बाद गड़करी ने दोपहर 1 बजे उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के संबोधन के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल समेत तमाम नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button