BJP की जनआशीर्वाद यात्रा पर रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना, कही ये बात
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मध्यप्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके है, यहां पर रहकर वह कांग्रेस की मजबूत करने के साथ भाजपा को आड़े हाथों लेने का काम कर रहे है, जिसका बानगी एक बार फिर देखने को मिली, जब उन्होंने बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा समेत उमा भारती को नहीं बुलाने के मामले में निशाना साधा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी का जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि
धोखा और धन लूट की अवसरवाद यात्रा आज से शुरू हो गई है, बीजेपी को जनता से वोट नहीं माफी मांगना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने यात्रा में उमा भारती को शामिल नहीं करने पर भी तंज कसा।
वहीं कांग्रेस में सिंधिया समर्थकों के शामिल होने को लेकर रणदीप सुरजेवाला बोले कि इससे साबित होता है कि भाजपा बिखर रही है, प्रदेश की संपत्ति कर्ज में रखकर कुछ भी घोषणा की जा रही हैं, तो इस तरह से रणदीप सुरजेवाला ने साबित कर दिया कि आने वाले वक्त में वह भाजपा को कटघरे में खड़े करने का काम करते रहेंगे।