Indore news: विधानसभा 5 में मना रक्षाबंधन महोत्सव, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने बंधवाई राखी
संस्था अयोध्या श्रीराम वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रक्षा बंधन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल शामिल हुए, वहीं विशेष अतिथि के रुप में अमन बजाज ने शिरकत की। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर महिलाओं ने सत्यनारायण पटेल को रक्षा सूत्र बांधा और विधानसभा चुनाव में उनका साथ देने का वादा किया।
इंदौर की विधानसभा पांच में मुसाखेडी क्षेत्र की श्री राधाकृष्ण धर्मशाला में रक्षा बंधन महोत्सव का आयोजन किया गया, अयोध्या श्रीराम वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और कांग्रेस नेता अमन बजाज ने शिरकत की, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर सत्यनारायण पटेल का साथ देने का वचन दिया।
कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने श्रीराम वेलफेयर सोसायटी की जमकर तारीफ की, साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इलाके में विकास की गंगा बहाई जाएगी।
वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अमन बजाज और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदिया शर्मा ने बताया कि जनता महंगाई से परेशान है, इसीलिये प्रदेश को कांग्रेस सरकार की जरुरत है, जिसके आने पर जनता को लाभ मिलेगा।
बता दें रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक अयोध्या श्रीराम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र चौहान और एडवोकेट संतोष यादव थे, वहीं कार्यक्रम के बाद सहभोज का आयोजन भी किया गया।