Sehore में जिला पंचायत सदस्यों से बदला पाला, BJP का दामन थामा
(सीहोर से कमल पांचाल)
सीहोर की राजनीती में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है, और जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन से एन वक्त पहले दो जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है!
गौरतलब है की सीहोर विधानसभा के वार्ड 2 से जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत और वार्ड 3 से रुखसार अनश खान ने आज केबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ली!
बता दे की जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनियर के आष्टा विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था! और कल अर्थात 30 दिसम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन होना था!
लिहाजा निर्वाचन से एन वक्त पहले कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत और रुखसार अनस खान के भाजपा मे शामिल होते ही कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है और राजनीती के जानकर इसे बड़ा सियासी उलटफेर मान रहे है और अब कयास लगाए जा रहे की मेवाड़ा राजपूत समाज के मतदाताओं की संख्या अच्छी होने के चलते वोट राजू राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर मेवाड़ा समाज को साधा जा सकता है!