Indore: भाई के अभियान पर ताई का सुझाव, महापौर को पत्र लिखा
स्वच्छता पसंद शहर इंदौर में जल्द ही 51 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाना है, जहां इसके लिए शहर तैयार नजर आ रहा है. वहीं भाई यानि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर चलने वाले इस अभियान से पहले ताई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. साथ ही ताई ने इस अभियान में जल्दी बाजी ना करने की नसीहत देते हुए इस अभियान को शहर के लिए जरूरी बताया है.
भाई यानि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर अब जल्द शहर में 51 लाख पौधे लगाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत होगी, जहां इस अभियान के तहत लाखों पौधे नगर निगम के सहयोग से लगाए जाने हैं. वहीं इन पौधो के रखरखाव और अभियान की सफलता के लिए अब ताई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी मैदान संभाल लिया है, जहां ताई ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखकर अभियान को सफल बनाने के सुझाव दिए हैं. साथ ही ताई ने पिछले कुछ अभियान से सीखने और वृक्षों का ऑडिट कराने की बात भी अपने पत्र में लिखी है.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब ताई ने किसी अभियान पर अपनी बात रखी हो, इससे पहले भी ताई शहरहित में लगातार अलग-अलग अभियानों पर अपने सुझाव पत्र के माध्यम से जिम्मेदारों तक पहुंचा चुकी है. बहरहाल, अब देखना होगा ताई की ओर से दिए गए सुझाव पर कितना अमल हो पाता है.