PM MODI के MP दौरे पर जीतू पटवारी ने निशाना साधा, पूछा ये सवाल
पीएम नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधा है, जहां उन्होंने पीएम मोदी के कुछ सवाल भी पूछे हैं।
दमोह आए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, मोदी जी से पिछली यात्रा में पाछ सवाल पूछे जो पीएम मोदी नहीं बता पाए हैं। रोजगार को लेकर, महंगाई को लेकर उन्होंने जो सपने दिखाए, जो बातें बताई, वह वहीं क्यों खड़ी है।
पीएम नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पीसीसी जीतू पटवारी ने कहा कि, मोदी जी से मैं बार-बार पांच सवाल पिछली यात्रा में पूछे हैं, मोदी जी नहीं बता पाए की 2023 में उन्होंने जो गारंटी दी थी, उन गारंटीयों का क्या हुआ?, मोदी जी भाषण करते हैं तो उन्हें यह बताना पड़ेगा कि, जब अभी जस्ट, यह गारंटी की बात, गेहूं के दाम, अनाज के दाम करके गए तो क्या कारण है कि, आज तक नहीं मिले।