MP News: बड़वानी में BJP कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, किला लड़ा रहे जीतू जिराती
इंदौर की राऊ विधानसभा से पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भाजपा की मजबूती के लिए मैदान में नजर आ रहे हैं, वे अलग-अलग जिलों में जाकर भाजपा के लिए किला लड़ा रहे हैं, जिसकी बानगी बड़वानी में देखने को मिली, जब जीतू जिराती ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सूबे में अलग-अलग जिलों में भाजपा विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है, इसी कड़ी में बड़वानी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती शामिल हुए, उन्होंने बीजेपी के लिए आदिवासी वर्ग में उत्साह की बात कही।
इस मौके पर जीतू जिराती ने भाजपा के द्वारा आदिवासियों को उच्च सम्मान देने की बात कही और चुनाव के लिए कमल निशान को चेहरा बताया। जीतू जिराती के बयानों के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जितने बड़े स्तर पर भाजपा को आदिवासियों का समर्थन मिलने की बात कही है, ये कांग्रेस के कान खड़े करने के लिए काफी है।