MP news: दिग्गी के किले में सिंधिया की सेंधमारी, सुमेर सिंह गढ़ा BJP में शामिल
ग्वालियर महल के महाराज ने राघवगढ़ किले के दिग्गी राजा को बड़ा झटका दिया है, जी हां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय के सबसे करीबी सुमेर सिंह गढ़ा को भाजपा ने शामिल करवाकर अपना दम दिखा दिया है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव से सियासी शतरंज पर चाले चली जाना शुरू हो गया है। ग्वालियर चंबल अंचल में महल ने किले में बड़ी सेंधमारी की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के करीबी रहे सुमेर सिंह गढ़ा को बीजेपी में शामिल कराया है।उनके साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गए हैं।गुना लोकसभा सीट पर यह बड़ा राजनीतिक उलटफेर माना जा रहा है।
दरअसल, राघौगढ़ किले के करीबी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथी सुमेर सिंह गढ़ा दिग्गी राजा का हाथ छिटककर महाराजा के साथ हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सभा में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुमेर सिंह ने दिल्ली में सिंधिया से मुलाकात की थी, ऐसे में जब ज्योतिरादित्यत सिंधिया गुना जिले के दौरे पर पहुंचे तो सुमेर सिंह गढ़ा ने उनकी मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया,जो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा।