MP news: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कही ये बात
भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है,तो वहीं पीएम मोदी को देश-विदेश के अनेकों नेताओं द्वारा शुभकामना दी जा रही है, उसी क्रम में ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पीएम मोदी को दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं दी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वा जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है, जहां ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने ही अंदाज में पीएम को जन्मदिन की शुभकामना दी, जहां केंद्रीय मंत्री ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, तो वहीं विश्वकर्मा योजना को लेकर मोदी का शुक्रिया किया।
बता दें कि पीएम मोदी के 73 वे जन्मदिन पर भाजपा के द्वारा पूरे देश में अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है, जहां इन्हें आयोजनों के माध्यम से पीएम मोदी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है।