MPCA का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की मिताली राज की तारीफ
MPCA के वार्षिक अवार्ड समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इंडियन महिला क्रिकेटर मिताली राज ने चार चांद लगा दिए, इस दौरान सिंधिया ने मिताली की तारीफ करते हुए कहा कि मिताली हमारे लिए रोल मॉडल है, मैं यहां भारत का वर्तमान और भविष्य दोनो देख रहा हूं।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एमपीसीए का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को हुआ। समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज मौजूद रही। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और रणजी टीम को सम्मान निधि भेंट की गई।
इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मिताली राज ने हमे सिखाया है कि किस तरह से नेतृत्व करना चाहिए। वही सिंधिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को सराहा।
सिंधिया ने कहा कि, हमारी कोशिश एमपीसीए को सईद मुश्ताक अली, और होलकर ग्रेट की स्थिति तक पहुंचाने की है, एमपीसीए के पुरुष खिलाड़ी ही नही बल्कि महिला खिलाडियों ने भी एमपीसीए का नाम ऊंचा किया है, एमपीसीए की सुविधाएं अंतराष्ट्रीय स्तर की है।
एमपीसीए ने 2.5 करोड़ के पुरस्कार दिए। कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी को माधवराव सिंधिया व पूर्व महिला कप्तान संध्या अग्रवाल को सीटी सरवटे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। दोनों को 5-5 लाख की सम्मान निधि भी भेंट की गई। इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं सौम्या तिवारी को 5 लाख, मप्र रणजी टीम को 86.9 लाख का पुरस्कार दिया।