Indore news: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और MLA रमेश मेंदोला का याराना, सियासत का नया तराना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आए तो विधायक रमेश मेंदोला को गले से लगा लिया, उधर दादा दयालु ने भी सिंधिया का जोरदार स्वागत किया, सिंधिया और दादा दयालु का ये याराना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब जब इंदौर आते है उनके समर्थक उनके पास जरूर मौजूद होते है, लेकिन 2 मुखर विधानसभा के विधायक रमेश मेंदोला और सिंधिया का दोस्ताना मीडिया कैमरों की फ्रेम में कभी कुछ बयां कर रहा है। मौका था एमपीसीए के अवार्ड फंक्शन का जहां सिंधिया और उनके समर्थकों के अलावा दादा दयालु मौजूद थे, सिंधिया ने आते ही सबसे पहले मेंदोला को गले लगाया और उनका हाल जाना, इतना ही नहीं मेंदोला ने भी सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इतना ही नहीं रमेश मेंदोला ने सिंधिया के बेटे छोटे युवराज महाआर्यमान को प्यार और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान दादा दयालु महार्यमान और तुलसी सिलावट के बगल में बैठे नजर आए। कुल मिलाकर मेंदोला और सिंधिया की करीबी से 2 नंबर से लेकर पूरे मध्यप्रदेश में चर्चाओं का बाजार तेज है।